इलेक्ट्रोनिक मिडिया टूर्नामेंट से बाहर

धनबाद : धनबाद के रेलवे स्टेडियम में रविवार से जारी सात्विक आईवीएफ मीडिया कप वेद प्रकाश ओझा ट्रॉफी टूर्नामेंट के दुसरे दिन 134 रन बनाकर प्रभात खबर की टीम ने इलेक्ट्रोनिक मिडिया को पराजित कर दिया प्रभात खबर की टीम टॉप जीत कर पहले फिल्डिंग करने का निणर्य लिया. इलेक्ट्रोनिक मिडिया की टीम पहले बललेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर कुल ओवर की समाप्ती पर 133 रनो का लक्ष्य खड़ा किया.

इसके बाद प्रभात खबर की टीम 2 विकेट के नुकसान पर बेहद आसानी के साथ 134 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस हार के साथ ही इलेक्ट्रोनिक मिडिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सात्विक आईवीएफ मीडिया कप वेद प्रकाश ओझा ट्रॉफी टूर्नामेंट दो पाली में खेले जा रहे है आज दुसरी पाली में दैनिक अखबार भस्कर की टीम का सामना रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया टीम से हुई जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भस्कर की टीम ने आज का मैच अपने नाम कर लिया.

इंडिगो क्लब आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सीनियर डीओएम संजय कुमार, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, इंडिगो क्लब के महासचिव एसए रहमान, अनूप झा, खुर्शीद अनवर, अतातुर रहमान, सुनील अग्रवाल, गौतम मंडल और इम्तियाज हुसैन आदि टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य भूमिका में है. टुनामेंट के पहले दिन रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भिड़ंत दैनिक जागरण की टीम से हुई थी.

साथ ही दुसरी पाली में दैनिक भास्कर और हिन्दुस्तान के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें दैनिक जागरण एवं दैनिक भास्कर की टीम विजय हुई थी. 17 जनवरी को पहला सेमीफाइनल सुबह 9 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल दिन के 12.30 बजे खेला जाएगा. 23 जनवरी को सुबह 9 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया की टीम में हिन्दुस्तान टाइम्स, दैनिक विश्वमित्र, आज, आवाज, अखबार मशरिक, द टेलिग्राफ, टाइम्स ऑफ इण्डिया, खबर मन्त्र व अन्य मीडिया हाउस के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Web Title : ELECTRONIC MEDIA OUT OF TOURNAMENT