कटे होंठ, तालू लोगों के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन

धनबाद : रेडक्रास सोसाइटी और देव कमल अस्पताल रांची ने मंगलवार को रेड क्रास भवन में कटे होंठ तालू के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया. इसमें देव कमल अस्पताल रांची के डॉ. अनंत कुमार सिन्हा डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने 20 मरीजों की जांच की. जांच के बाद दस मरीजों को ऑपरेशन के योग्य पाया गया. इलाज के लिए इन मरीजों को देव कमल अस्पताल रांची भेज दिया गया. आयोजकों ने बताया कि इनका ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा.

Web Title : FREE CAMP FOR TREATMENT OF PALATE CLEFT