जीएन कॉलेज में टीचर्स-पैरेंट्स मीट का समापन

धनबाद : गुरुनानक कॉलेज में रविवार को बीसीए सेमेस्टर वन के छात्रों के अभिभावकों के साथ शिक्षकों का सम्मेलन हुआ. मौके पर संकाय के छात्र अभिभावकों से फीडबैक फार्म भरवाए गए. इंटरनल परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन से अभिभावकों को अवगत कराया गया. कॉलेज में छात्रों
की उपस्थिति, क्रियाकलाप सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दी गई. कार्यक्रम में कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ संजय प्रसाद, पुष्पा तिवारी, उदय कुमार सिन्हा, रमेश शर्मा, अमरजीत सिंह, मनोज, अमरदीप गोराई अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Web Title : GN COLLEGE TEACHERS PARENTS MEET CONCLUDES