गणेश पूजा की तैयारी अंतिम चरण में

धनबाद : मांगलिक कार्यो और धार्मिक अनुष्ठानो में प्रथम पूज्य भगवान गणेश गणेश की पूजा कोयलांचल में बड़े ही धूमधाम से मनाई जायगी. जिसे लेकर की जाने वाली तैयारियां अंतिम चरण में है.पूजा पंडालों के साथ भगवान गणेश की मूर्ति के साज सज्जा काम तेजी से किया जा रहा है. मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बता दे की १७ सितम्बर से गणेश पूजा शुरू हो रहा है. जिसकी तैयारी में गणेश भक्त अपने तन मन से लगे है. लोगो की माने तो भगवान गणेश के मात्र नाम लेने से से सारे बाधा दूर हो जाते है. इस लिए भगवान गणेश को लोग संकट हर्ता के नाम से भी याद करते हैं

Web Title : GANESH POOJA PREPARATION OF FINAL PHASE