रखी गयी पंडूकी को प्रखंड बनाने की मांग

बरवाअड्डा : गुरुवार को दामकाड़ाबरवा पंचायत समिति सदस्य गणेश प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पंडूकी को प्रखंड बनाने को लेकर गोविंदपुर में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई थी. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद धनबाद भेजा गया था. जिला परिषद की बैठक में भी प्रस्ताव पारित कर रांची भेजा चुका है.

सरकारी आहर्ता को पूरा करने के वावजूद पंडूकी को प्रखंड नहीं बनाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. वक्ताओं ने अविलंब झारखण्ड सरकार से पंडूकी को प्रखंड घोषित करने की मांग की है. बैठक मुखिया खेमनारायण सिंह, साधू हाजरा, महावीर महतो,धनेश्वर मंडल, जोबरानी महतो, फणीभूषण मंडल, पैगाम अली, शुकदेव प्रसाद, मनोज हाड़ी, रामकिशुन विश्वकर्मा, प्रकाश मिश्रा,मग्न महतो, सारथी सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
,

Web Title : MEETING HELD OF GOBINDPUR PANCHAYAT SAMITI