गौअष्टमी पर गौ माता की पूजा के साथ हुआ नगर भ्रमण

धनबाद : गौअष्टमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को धनबाद के हिरापुर हरि मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा से पूर्व गौ पूजन कर नगर भ्रमण कराया गया. यात्रा में गौ माता की मूर्ति, बाल कृष्ण की प्रतीमा की सुंदर झांकी निकाली गयी. यात्रा में शामिल महिलाओ ने गौ माता की पूजा अर्चना के साथ गौ माता के माथे पर तिलक लगाकर आरती की.

आयोजको ने बताया की गौ माता माँ से भी बढ़ कर होती है गौ माता की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. हिन्दुओ के लिए गौ माता पूजनीय है. कई कस्टो के बाद हमे उनसे दूध मिलता है. गौ की रक्षा करना हम सभी का दायित्व होना चाहिए.

Web Title : WORSHIP COWS ON GAUASHTAMI