आर्थिक अभाव से माडाकर्मी की मौत

धनबाद : आर्थिक अभाव में मंगलवार को एक बिमार माडाकर्मी ने दम तोड़ दिया. परिजन शव लेकर धनबाद माडा कार्यालय पहुंचे और प्रबंधन के अडयल रवैये के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. विभाग की ओर से बकाया पांच माह का वेतन एवं नकद दस हजार दिये जाने के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर लौट गये.

केंदुआ सब्जी मंडी निवासी माडाकर्मी राजू यादव का विभाग के पास 26 माह का वेतन बकाया था. पैसे के अभाव में कर्मी भुखमरी के कगार पर आ चुका था. उम्र काफी होने से बुढी हडिडयो में अब वो जान भी नही था. पिछले दिनो डयुटी जाने के क्रम में वे गिर पड़े और कमर की हडडी टुट गयी.

पैसे नही होने की वजह से ठीक से उनका ईलाज नही हो सका. परिवार के पास उसके ईलाज तक के पैसे नही थे. आखिरकार मंगलवार को कर्मी ने दम तोड़ दिया. उसकी मृत्यु से झुंझलाये परिजनो का गुस्सा प्रबंधन पर टुट पड़ा. इधर मृतकर्मी का पुत्र जोगिन्द्र यादव का कहना है कि पिता की नौकरी अभी शेष थी उनकी मौत के बाद अब नौकरी उन्हे मिलनी चाहिए.

Web Title : MADA WORKERS DEATH DUE TO ECONOMIC DEPRIVATION