करंट की चपेट में विद्युत कर्मचारी की मौत

धनबाद : गोविंदपुर क्षेत्र में करंट की चपेट में आकर मेनडेज कर्मचारी बुरी तरह से जल कर मौत हो गई. बताया जाता है की कुर्ची मोड़ से कुछ दुरी पर बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था. बिजली विभग द्वारा अचानक स्विच ओन किए
जाने के कारण उसे करंट लगा और उसकीमौत हो गयी.

इससे विभाग की लापरवाही साफ झलकती है. उग्र लोगों ने घटना का विरोध करते हुए सड़क जाम किया.

 

Web Title : ELECTRICAL WORKER DEATH DUE TO CURRENT VULNERABLE