ढुल्लू कोर्ट में हुए हाजिर

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बुधवार को दो अलग -अलग मामले में धनबाद न्यायालय में हाजिर हुए. मई 2013 में बरोरा थाना में पुलिस कस्टडी से राजेश गुप्ता नाम के एक वारंटी को जबरन छुड़ाने के
आरोप में एसडीजेएम विनोद ठाकुर की अदालत में बुधवार को बहस हुआ.

न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रखते हुए सुनवाई की अगली तिथि मूकर्रर की. वही एक दुसरे मामले में गवाह के अनुपस्थित रहने से सुनवाई टल गई. प्रथम न्यायिक दण्डाधिकारी एसपी ठाकुर की अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि मूकर्रर की.

Web Title : DHULLU PRESENTS IN COURT .