दस तारीख को हिरापुर से निकलेगी निशान शोभा यात्रा

धनबाद : श्री श्याम सलोना महोत्सव पर आगामी 10 तारीख को हिरापुर से भव्य निशान शोभा यात्रा निकलेगी. यात्रा में हजारो की संख्या में बच्चे बूढ़े के अलावे महिलाएं व युवा वर्ग भाग लेंगे. उक्त जानकारी मंगलवार को आयोजको ने हिरापुर अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

आयोजन समिति सदस्य ललित किशोर अग्रवाल ने बताया कि निशान शोभा यात्रा हिरापुर से आरंभ होगी जो क्षेत्र का भ्रमण करते हुए झरिया श्याम मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी. वहां श्याम प्रभु के चरणों में निशान अर्पित किया जायेगा. यात्रा में शामिल होने वाले श्याम भक्तो के लिए जगह -जगह शरबत एवं पानी की व्यवस्था होगी.

Web Title : NISHAN SHOBHA YATRAV ON 10TH NOVEMBER