कोर्ट में महिला ने की युवक की धुनाई

धनबाद : धनबाद कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय सभी हैरत में पड़ गए जब एक महिला ने युवक की सरेआम पिटाई शुरू कर दी. युवक खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन महिला उसे दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करती रही.

बाघमारा की रहने वाली सलमा खातून का अपने पति सोइन अंसारी से तलाक हो चुका है. तलाक के बाद टुंडी संग्रामपुर निवासी पति ने 2014 में दूसरी शादी कर ली. महिला का कहना है कि उसके ससुराल संग्रामपुर का युवक मनीर अंसारी उसके पति को तलाक के लिए उसकाता रहा है. इसी मामले को लेकर महिला ने मुकदमा कर रखा है.

मनीर अंसारी महिला को बार-बार समझौते के लिए दबाव डाल रहा था. इस बात से महिला गुस्से में थी. मंगलवार को जब मनीर अंसारी कोर्ट परिसर में उसका पीछा करते हुए पहुंचा तो महिला ने उसे दबोच लिया. कोर्ट परिसर में खड़े लोग उसे समझाते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और युवक की पिटाई करने लगी.

Web Title : THE MAN BEAT THE WOMAN IN COURT