डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी का उद्घाटन 11 नवम्बर को

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ डीबीए चैलेंजर ट्रॉफी के सफल आयोजन की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 नवम्बर को रेलवे स्टेडियम में होगा.

संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर ढ़ाई बजे टूर्नामेंट की टीमों के ड्रेस का अनावरण किया जाएगा.

धनबाद रेल के डीएफएम अनिमेश कुमार ड्रेस का अनावरण करेंगे. इस दौरान टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी चार टीमों के खिलाडी, डीसीए के पदाधिकारी और प्रायोजक भी उपस्थित रहेंगे.

Web Title : DBA OPENING CHALLENGER TROPHY ON NOVEMBER 11