तोपचांची की दुष्कर्म पीडिता ने पीएमसीएच में तोडा दम

धनबाद : तोपचाची थाना क्षेत्र के चरुडीह के रहने वाली दुष्कर्म पीडिता ने आखिरकार मंगलवार को धनबाद पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. पीडिता की हालत हाफी बाजुक थी और कई दिनों से अस्पताल में इलाजरत थी.

बता दे की पीडिता के साथी दुष्कर्म करने वाला आरोपी फिलहाल धनबाद जेल में है. पीडिता दुष्कर्म के बाद आसपास के लोगो के तानो से तंग आकर खुद को केरोसिन लगाकर आग लगा ली थी.

पीडिता अस्सी प्रतिशत जल गयी थी जिसके कारण उसके बचने की उम्मीद कम थी. इधर घटना के बाद धनबाद उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया की पीडिता के घर वालो की मदद की जायेगी.

सरकार द्वारा निर्धारित   लड़की की मौत  आज pmch में  हो गयी  तानो से थी परेसान आपने घर में केरोसिन छिड़क क़र आग लगा ली थी  80% जल गई थी.

Web Title : BROKE INTO THE WOMANS OWN PMCH