बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण

कुमारधुबी :- चिरकुंडा नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 में आज वार्ड पार्षद इरफान अहमद खान के नेतृत्व में बायो मैट्रिक मशिन के द्वारा क्षेत्र के लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया.

बायो मैट्रिक मशीन लगने सें बिचौलिए द्वारा काला बाजारी रोकने में कारगर साबित होगा,तथा लाभुकों को उचित राशन की प्राप्ती होगी.

मौके पर लक्ष्मण कुमार वर्मा, संजय तिवारी,अजय गुप्ता,रवि सिंह,संजय जगदल,राशिद अहमद,सनाउल्ला, फैजान अहमद,गणेश सिंह यादव,नाज अहमद आदि उपस्थित थे.

Web Title : BIOMETRIC MACHINE RATION DISTRIBUTION