13 को राजभवन का घेराव करेगी जदयू

धनबाद : बड़कागांव , रामगढ़ और खूटी में हुई गोलीकांड के विरोध में जनता दल यु आगामी 13 तारीख को रांची राज भवन का घेराव करेगी. यह जानकारी धनबाद जनता दल यु के नेताओ ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष जलेष्वर महतो के नेतृत्व में धनबाद से 500 कार्यकत्र्ता रांची कूच करेंगे.

इन्होने आगे कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ एवं पारा षिक्षाको को बर्खास्त करने के फैसले के विरोध में सरकार के खिलाफ 24 तारीख को दिल्ली के जंतर मंतर पर महागठबंधन धरना देगी.

Web Title : JDU 13 WILL LAY SIEGE TO THE PALACE