सीनियर चैलेंजर ट्राफी टूर्नामेंट में झारखंड ब्‍लू टीम की जीत

धनबाद : डिगवाडीह स्‍टेडियम में आज सीनियर चैलेंजर ट्राफी अंडर-23 टूर्नामेंट का खिताब झारखंड ब्‍लू ने जीत लिया है. तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन पहली पारी में 22 रनों की मिली बढत के आधार पर झारखंड ब्‍लू ने झारखंड रेड से बाजी मार ली. बाद में आयोजित पुरसकार वितरण समारोह में मुख्‍य अतिथि डीसीए के वरीय उपाध्‍यक्ष उत्‍तम विश्‍वास ने विजेता ट्राफी और कोषाध्‍यक्ष ललित जगनानी ने उपविजेता ट्राफी प्रदान किया.

इसके अलावा विजेता टीम को 15000 और उपविजेता टीम को 10000 रुपये का कैश अवार्ड भी दिया गया. मैन ऑफ द मैच झारखंड रेड के विशाल सिंह को चुना गया जिसे मैच आब्‍जर्वर संजीव गुप्‍ता ने पुरस्‍कार प्रदान किया. इस अवसर पर अंपायर अजीत कुमार सिंह व सौमित्र पटनायक, डीसीए के सुनील कुमार, जावेद खान, ओपी राय, मनोज सिंह, महेश गोराई, लखन पाल आदि उपस्थित थे.

Web Title : JHARKHAND BLUE TEAM WON SENIOR CHALLENGER TROPHY TOURNAMENT