नगर निगम के प्रधान सहायक निलंबित

धनबाद : गुरूवार को नगर निगम के सीईओ छवि रंजन ने नगर निगम में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत रवींद्र भगत को निलंबित कर दिया. रवींद्र भगत पर फाईलो में हेरफेर करने एवं निगम में अपने बेटे को ठेका देने का आरोप था. विभागीय जांच में आरोप सही शाबित होने के उपरांत उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

पूर्व में रवींद्र भगत को कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई थी, जिसका कोई जबाव उन्होने विभाग को नही दिया. दुसरी तरफ विभाग में कार्यरत टैक्स दारोगा विंध्यांचल यादव को छवि रंजन ने शो कॉज किया है. उनपर भी अपने बेटे को निगम का ठेका देने का आरोप लगा है.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATIONS CEO SUSPENDED