रामदेवपीर जन्मोत्सव का आयोजन

धनबाद : कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा आगामी 12 एवं 13 सितंबर को दो दिवसीय श्री श्री रामदेवपीर जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति के किरीट चौहान ने बताया कि समाज द्वारा यह 33वां आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.30 बजे तक झारुडीह स्थित निलेश चौहान के निवास स्थान में भजन का आयोजन होगा.

संध्या 5 बजे कतरास रोड स्थित ए.सी. मार्केट से शास्त्रीनगर स्थित कच्छ गुर्जर क्षत्रिय भवन तक श्री रामदेवपीर की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 5.30 बजे कच्छ गुर्जर भवन में पूजा, आरती तथा रात्रि में सोना रावल व अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिपूर्ण भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.

मध्यरात्रि 12 बजे श्री रामदेवपीर जन्मोत्सव तथा महाआरती का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार 13 सितंबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे से रास गरबा तथा भजन का आयोजन होगा. अपराह्न 12.15 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

Web Title : RAMDEVPIR NATIVITY