ऑल इंडिया बुशीकॉन कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन

धनबाद : बुशीकॉन सोटो कराटे डु क्योकाई आगामी 2020 में टोकियो में आयोजित होने वाले औलंपिक खेल की तैयारी में जुट गया है. राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियो के चयन के दृष्टिकोण से स्वामी सहजानंद ट्रस्ट हॉल में दो दिवसीय अनुप मराण्डी मेमोरियल ट्राफी चौथा ऑल इंडिया बुशीकॉन कराटे चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया है.

प्रतियोगिता का उदघाटण दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जेएन सिंह ने द्वीप जलाकर किया. कोच रंजीत केसरी एवं अनुपम मेहता की देखरेख में चल रहे इस कराटे प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलावे उड़िसा , बिहार , यूपी, 36 गढ़ कुल छह प्रांतो से अबतक 340 महिला पुरूष खिलाड़ी पहुंच चुके है.

प्रतिभागियो को वनज के आधार पर कुल 7 ग्रुप में बाटा गया है. रंजीत केसरी ने बताया कि इस बार टोकियो में होने जा रहे औलंपिक खेल में कराटे को भी शामिल कर लिया गया है और कराटे के खेल प्रेमियो में इस बात को लेकर काफी ज्यादा खुशी है.

 

Web Title : OLYMPIC GAMES PREPARATIONS