बिजली विभाग ने किया 13 पर केस

धनबाद : बिजली विभाग के जीएम पीआर रंजन के निर्देश पर कनीय अभियंताओं की अलग-अलग टीम ने धनबाद के शहरी क्षेत्र के साथ साथ निरसा और झरिया इलाके में 75 प्रतिष्ठानों में छापामारी की और 13 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर थानों में दर्ज कराई. विभाग ने 2.06 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.

जीएम ने कार्यपालक अभियंताओं समेत अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि सितंबर में 46.3 करोड़ का राजस्व वसूलने का लक्ष्य है. धनबाद में 32 करोड़ 91 लाख और चास में 13 करोड़ 39 लाख वसूली करने का टारगेट अभियंताओं को दिया गया है.

अभी लोग 80 फीसदी ही बिजली का बिल प्रति माह जमा करते हैं. 20 फीसदी लोग नहीं करते हैं. अभियंताओं को कहा गया है कि विभिन्न इलाकों में अभियान चलाएं, घर-घर जाकर कलेक्ट करें और जरूरत पड़े तो कैंप भी लगाएं. ताकि टारगेट पूरा हो सके. इसके अलावा लोगों को बिल जमा करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं.

Web Title : POWER DEPARTMENT CASE ON 13