मीडिया कप टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

धनबाद : रेलवे स्टेडियम में रविवार को सात्विक आईवीएफ मीडिया कप वेद प्रकाश ओझा ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ. उपायुक्त कृपानंद झा, इंडिगो क्लब आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सीनियर डीओएम संजय कुमार, पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, इंडिगो क्लब के महासचिव एसए रहमान, अनूप झा, खुर्शीद अनवर, अतातुर रहमान, सुनील अग्रवाल, गौतम मंडल और इम्तियाज हुसैन ने संयुक्त रूप से टूर्नामेन्ट का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में दैनिक भाष्कर केराकेश पाठक, दैनिक जागरण के मिडियाकर्मी, हिंदुस्तान के मिडियाकर्मी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तथा जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे. सुबह 9.30 बजे उद्‌घाटन मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भिड़ंत दैनिक जागरण की टीम से हुई. वहीं दोपहर 12.30 बजे से दैनिक भास्कर और हिन्दुस्तान के बीच मुकाबला आरंभ हुआ. शनिवार को सभी छह टीमों की ड्रेसों की लांचिंग हुई.

आज सुबह 9 बजे प्रभात खबर बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एवं 12.30 बजे से दैनिक भास्कर बनाम रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया के बीच मुकाबला है. 16 जनवरी को सुबह 9 बजे हिन्दुस्तान बनाम रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया और 12.30 बजे दैनिक जागरण बनाम प्रभात खबर, 17 जनवरी को पहला सेमीफाइनल व 9 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल दिन के 12.30 बजे खेला जाएगा.

23 जनवरी को सुबह 9 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया की टीम में हिन्दुस्तान टाइम्स, दैनिक विश्वमित्र, आज, आवाज, अखबार मशरिक, द टेलिग्राफ, टाइम्स ऑफ इण्डिया, खबर मन्त्र व अन्य मीडिया हाउस के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Web Title : MEDIA CUP TOURNAMENT HELD AT RAILWAY STADIUM