केके पोलिटेक्निक का छात्र लापता

धनबाद : केके पोलिटेक्निक नेरो के प्रथम वर्ष का छात्र अभिषेक कुमार पिछले तीन दिनों से लापता है. वह शुभम लॉज रतनपुर में रहता था. वह पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र निवासी बबन राम का पुत्र है. बबन राम ने गोविंदपुर थाना को लिखित सूचना दी है. अभिषेक की माता एवं अन्य परिजन गुरुवार को दिनभर थाना के चक्कर काट रहे हैं. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने उसकी खोजबीन का भरोसा दिया है.

Web Title : KK POLYTECHNIC STUDENT MISSING