स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने पीएमसीएच का किया दौरा

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ विजय शंकर प्रसाद ने पीएमसीएच का दौरा किया. दौरे के दौरान सबकुछ अव्यवस्थित नजर आया. निदेशक हर जगह अस्पताल और कॉलेज के अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आए. यहां तक कहा कि बीमारियों के कोड के बारे में भी किसी को पता नहीं है. नसीहत भी दी- 200 रुपए में मिलती है किताब, खरीदकर पढ़ो, कोड के बारे में जान जाओगे. नहीं खरीद सकते, तो मुझसे ले लो. हालांकि, तमाम डांट-डपट के बावजूद पूछने पर निदेशक ने व्यवस्था को संतोषजनक बताया.

डॉ प्रसाद और डॉ खन्ना ने बाद में पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ पीके सेंगर के कार्यालय में बैठकर कॉलेज और अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ के विश्वास और डॉ सुनील कुमार भी मौजूद थे. बैठक में इंजीनियरिंग सेल के अधिकारी से पूछा गया कि सर्जिकल आईसीयू का भवन कब हैंडओवर करेंगे. सवाल सुनते ही अधिकारी बैठक से चलते बने. फिर कॉल करने पर भी नहीं आए.

दरअसल, जल्द ही एमसीआई की टीम पीएमसीएच का निरीक्षण करने वाली है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने हाई कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है. इसमें पीएमसीएच में पर्याप्त संसाधन होने की बात कही गई है. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य निदेशक डॉ प्रसाद और अतिरिक्त निदेशक डॉ विजय खन्ना भौतिक सत्यापन करने पीएमसीएच आए थे. स्वास्थ्य निदेशक ने अधिकारियों को एमसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारियां करने का निर्देश दिया.

Web Title : HEALTH DEPARTMENT DIRECTOR VISITED PMCH DHANBAD