सियार ने काटा, बच्ची की मौत

धनबाद : धनबाद स्थित पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में इलाजरत एक किशोरी की रविवार की रात ढाई बजे मौत हो गई. 15 वर्षीय बच्ची को दो माह पहले सियार ने काट लिया था.

इसके बाद परिजनों ने बच्चीत का इलाज एक स्थालनीय कथित डॉक्ट र से कराया. एक माह बाद जब बच्ची की स्थिति बिगड़ गई तब परिजनों ने उसे गोविंदपुर स्थित ओम साईं अस्पचताल में भर्ती कराया. जांच में पता चला कि बच्ची गर्भवती है.

शनिवार को उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि कथित डॉक्ट र ने बच्चीव का गलत इलाज किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले को लेकर सोमवार को पंचायत बुलाई गई, जिसमें उक्तन डॉक्टकर ने यह मानने से इनकार किया कि उसने बच्चीम का गलत इलाज किया. इस मामले को लेकर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. समाचार लिखे जाने तक पंचायत हो रही थी.

Web Title : GIRL CHILD DEATH IN PMCH