सामूहिक अवकाश पर सरकारी डॉक्टर्स, चरमराई चिकित्सा व्यवस्था

धनबाद : मुखिया से छुट्टी लेने के विरोध में राज्यभर के सभी 18 सौ सरकारी डॉक्टर आज हड़ताल पर है. डॉक्टरों की हड़ताल से राज्य में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है, सभी जिलों में आईएमए के बैनर तले सरकारी डॉक्टर शनिवार को सामूहिक अवकाश पर हैं इससे कारण मरीजों का इलाज पुरे दिन प्रभावित रहा.

वहीं, राज्य में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक का भी डॉक्टर्स ने बहिष्कार किया. बैठक में सभी जिलों से आए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों (एसीएमओ) ने अपना पंजीकरण कराने के बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा ना लेने का निर्णय लेते हुए सभागार से बाहर चले गए.

पीएमसीएच धनबाद रिम्स, सदर अस्पताल समेत एमजीएम जमशेदपुर में भी डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश का खासा असर दिखा. मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.

आईएमए ने आंदोलन को सफल बताया है. उन्होंने इस आन्दोलन को सांकेतिक बताते हुए मांगें नहीं माने जाने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. चिकित्सको ने मुखिया से छुट्टी लिये जाने की बात को अपमान अव्यावहारिक बताया है.

Web Title : GOVERNMENT DOCTORS ON COLLECTIVE VACATION PRECARIOUS MEDICAL SYSTEM