जेडीयु ने की सरकारी डाक्टरो पर प्राईवेट प्रैक्टिस के रोक की मांग

धनबाद : धनबाद जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर जिला प्रशासन से सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने की मांग की है. धरना पर बैठे जदयु के नेता पिंटु से ने बताया कि अक्सर सरकारी डाक्टर सरकारी अस्पताल में नही बैठकर निजि प्रैक्टिस में ज्यादा ध्यान देते है.

आलम यह होता है कि गरीबों का सही से ईलाज नही हो पाता है. जिसके कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है. उन्होने पीएमसीएच का हवाला देते हुए कहा कि धनबाद के कौने कौने से गरीब बेहतर ईलाज का आश लेकर अस्पताल आते है. लेकिन वहां चिकित्सक नही मिलते और समय पर मरीज का ईलाज नही हो पाता. उन्होने प्रशासन के समक्ष प्राईवेट डाक्टर के फीस की रकम निर्धारित करने की भी मांग रखी है साथ ही कहा कि जदयु इस मांग को लेकर आगे भी अपना आन्दोलन जारी रखेगा.

 

Web Title : JDU DID DHARNA AGAINST GOVERNMENT DOCTORS PRIVATE PRACTICE