राजगंज में मनसा पूजा की धूम

राजगंज : राजगंज तथा इसके आस- पास के क्षेत्रों में मनसा पूजा बड़े ही धूम- धाम से मनाई जा रही है. धावचीता, बगदाहा, मैराकुल्ही, लाल बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में शाम होते ही श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है. राजगंज के गली कुल्ही में इस पूजा का विशेष आकर्षण होता है. जहां 15 से 20 घरों में माँ की पूजा की जाती है और शाम होते ही मेला का नजारा नजर आने लगता है.

आस - पास के श्रधालु वहां पूजा करने एवं मेला देखने जाते है. सँकरी रास्ता होने के कारण पूरा रास्ता श्रधालुओं से पटा रहता है. यहां हर वर्ष धूम-धाम से पूजा का आयोजन होता है. क्षेत्र से महिलाऐं, बच्चे बड़ी संख्या में पहुँचते हैं. शाम ढलते श्रधालुओं की भीड़ देर रात तक रहती है.

Web Title : MANSA PUJA BEGAIN IN RAJGANJ