भूली छोटकी बौआ और धोबी कुल्ली में मनसा पूजा की धूम

भूली:- मनसा माँ की जय,माँ विषहरी की जय, अष्टनाग देवी की जय जय कार से गूंज उठा भूली के छोटकी बौआ धोबी कुल्ली गांव,भूली में धूम धाम से माँ मनसा की पूजा की गई.

माँ मनसा देवी को अष्टनाग और विषहरी देवी के नाम से जाना जाता है, ऐसा प्रतीत होता कि जो भी मनुष्य अगर सच्चे दिल और शुद्ध मन से पूजा अर्चना करते है उनकी सारी मनोकामना पूरा होता है,

मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रूप पूजा जाता है, इनका प्रादुर्भाव मस्तक से हुवा है इस कारण इसका नाम मनसा पड़ा है इनका पति जगत्कारु और पुत्र आस्तिक मुनी जी है इन्हें नाग राज वासुकी की बहन के रूप में पूजा जाता है.

यह पूजा मूलतः आदिवासी देवी मनसा का पूजन निम्न वर्ग के लोग करते थे लेकिन धीरे धीरे इनकी मान्यता पूरे भारत मे फैल गई.

मनसा देवी मुख्यत सर्पों से आच्छादित तथा कमल पर विराजीत है सात नाग उनके रक्षण में सदैव विधमान रहते है.

मूर्ति विषर्जन मे लोगो की जयकार से गुंजा पूरा भूली में कहते रहे मा आने वाले समय मे तुम फिर से हमारे घर मे विराजमान होना.

Web Title : MANSA PUJA IN BHULI