मनाई गयी भगवान कृष्ण की छठीयारी, निकाली गयी पालकी यात्रा

लोयाबाद : लोयाबाद एकड़ा झारखण्ड मोड़ के पास श्री कृष्ण राधा प्रेम मंदिर में भगवान् कृष्ण का जन्मदिन ही नहीं बल्कि भगवान कृष्ण का छठीयारी भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

कृष्ण भक्त सुरेंद्र पासवान ने कृष्ण भगवान की छठीयारी पर मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया. जिसे आसपास के सैकड़ो लोगो ने मंदिर पंहुचकर ग्रहण किया.

कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिंटू रवानी, दिनेश रवानी, ललन गुप्ता, सुरेंद्र, विनोद दास का सराहनीय योगदान रहा.

वंही लोयाबाद शिव मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की पालकी निकली गई. पालकी को लोयाबाद बाँसजोरा सिन्द्रा से पुरे क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. यात्रा में भविती गोप, सुजीत साव, विनोद दास ,राज कमल, पप्पू मुन्ना, राजेश आदि शामिल थे.

Web Title : SIXTH DAY OF LORD KRISHNA CELEBRATED RETIRED SEDAN

Post Tags:

Lord Krishna