कोयलानगर में आयोजित हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता

धनबाद : कोयलानगर के नेहरू कांपलेक्स में सोमवार को राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन सीआइएसएफ कमांडेंट एके कुंदन विजय झा व राम अवतार खेमका ने किया. सब जूनियर बालक के 18 किग्रा भार वर्ग में सक्षम विवेक एवं यश अग्रवाल 21 किग्रा में अमन कुमार हर्ष झा एवं अमित रंजन 23 किग्रा भार में तन्मय शर्मा शौर्या एवं तुराम व जय सोनी 27 किग्रा भार में ओमकार साव सुखदेव एवं हर्ष शर्मा व सौरव कुमार अंडर.58 किग्रा भार में चिन्मय कुमार गुंजन हांसदा और सोनू कुमार व मोती राम ने क्रमशर स्वर्ण रजत व कांस्य पदक जीता.

महासचिव कामेश पांडेय ने मौके पर मौजूद अतिथियों को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन जमशेदपुर के रवि शंकर किया.

Web Title : TAIKWONDO COMPETITION HELD IN KOYLANAGAR