नफीस इंडिया गिफ्ट सेंटर का भव्य उद्घाटन

धनबाद : गुरुवार को धनबाद के सिटी सेंटर में नफीस इंडिया गिफ्ट सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया.

इस प्रतिष्ठान में गिफ्ट आइटम की एक से एक वैराइटी स्पोर्ट्स ट्रॉफी, क्रॉकरी आइटम, लेडिस पर्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है.

संचालक एसए रहमान जूनियर ने बताया की यंहा ओरो के मुकाबले काफी सस्ती रेंज में लोगो के लिए आइटम उपलब्ध है.

इस मौके पर वियाड़ा अध्यक्ष विजय झा, डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव विनय सिंह मौजूद थे.

Web Title : GRAND OPENING OF NAFIS INDIA GIFT CENTER