हाड़ी जाती ने छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

धनबाद : हाड़ी जाती शैक्षणिक विकास अभियान के तहत गाँधी सेवा सदन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वैसे प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2015 में मैट्रिक, इंटर की परीक्षाओं में उच्च अंको को प्राप्त करने सफलता पाई है. इस दौरान समाज के विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा के महत्वता पर प्रकाश डाला और समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर जितेन्द्र आर्यन ने समाज के अध्यनरत छात्रों के लिए निःशुल्क केरियर काउंसिलिंग केंद्र खोलने की घोषणा की. मौके पर बहादुर हाड़ी, रामदेव हाड़ी, राजू हाड़ी, दुखन हाड़ी, बैजू कुमार, नन्द किशोर हरिजन, सुधीर कुमार हाड़ी, शिव बालक हाड़ी, नवीन हाड़ी, दीपक हाड़ी, बच्चन हाड़ी, लखन हाड़ी, सूर्यदेव प्रसाद हरिजन, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : HADI COMMUNITY REWARDED STUDENTS