जिला परिषद् मैदान में हस्तशिल्प मेला शुरू

धनबाद : राष्ट्रीय चेतना संघ द्वारा जिला परिषद् मैदान में आयोजित दस दिवसीय हस्तशिल्प मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है.

धनबाद जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा अग्रवाल व मेला संयोजक नरेश केजरीवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर लाटा ने कहा कि स्वेदशी वस्तओं के प्रोत्साहन के लिए संघ साल में एक दो बार हस्तशिल्प मेला का आयोजन करता है.

मेला के माध्यम स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार—प्रसार को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही गांव—देहात के बुनकर व कारीगर द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री होती है.

उत्पादों की बिक्री होने से बुनकर व कारीगर को आर्थिक लाभ पहुंचता है.

मेला में जिस कदर छोटे—छोटे उत्पादों की बिक्री होती है, उससे लगता है​ कि ग्लोबल मार्केटिंग का बोलबाला होने के बावजूद हस्तशिल्प मेला का वजूद अभी भी कायम है.

इस मौके पर संघ के सचिव धर्मजीत चौधरी, रमेश गांधी, नीरज सिंह, वैद्यनाथ महतो, मनोज कुमार, पिन्टू कुमार, जयंत दत्ता आदि उपस्थित थे.

Web Title : HANDICRAFTS FAIR BEGINS AT ZILA PARISHAD GROUND