धनबाद : राष्ट्रीय चेतना संघ दस दिवसीय हस्तशिल्प मेला जिला परिषद् मैदान में शुक्रवार से लगाने जा रहा है.
धनबाद के विधायक राज सिन्हा मेला का उद्घाटन करेंगे.
मेला में करीब सौ के करीब स्टॉल होंगे जिसमें बारह राज्यों के हस्तशिल्प व अन्य वस्तुएं मिलेगी.
पत्रकारों से संघ के संयोजक नरेश केजरीवाल ने कहा कि स्कूलों में छूट्टी को देखते हुए इस समय मेला लगाया जा रहा है.
इस समय स्कूली बच्चे पढ़ाई—लिखाई के भार से मुक्त हैं, अत: बच्चों के साथ—साथ अभिभावक भी मेला का लुत्फ उठाएंगे.
मेला में बच्चों के मनोरंजन के साधन भी उपबब्ध रहेगा.
मेला आयोजन सचिव धर्मजीत ने कहा कि मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा.
सुबह के 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए मेला में खरीदारी व आनन्द उठाया जा सकेगा.
मेला में महिलाओं की जड़ीदार कुर्ती, सलवार, चूड़ी, लहठी, बुनकरों द्वारा तैयार घर—सज्जा का सामान, आयुर्वेदिक दवाईयां, सहारनपुर का मशहूर फर्नीचर, बिजली के उपकरण, भागलपुर के शिल्प के कपड़े, बनारसी साड़ी, बंगाल के शिल्क के कपड़े, खाने—पीने की सामग्री उपलब्ध रहेगा. धर्मजीत ने कहा कि मेला लगाने का उद्येश्य स्वेदश में निर्मित छोटे—छोटे उत्पादों को प्लेटफॉर्म देना है.
पत्रकार वार्ता में रमेश गांधी, नीरज सिंह, वैद्यनाथ महतो, जयंत दत्त, पिन्टू कुमार, मनोज कुमार, भगवान दास आदि मौजूद थे.