हस्तशिल्प मेले के छठे दिन भी लोगो ने की जमकर खरीदारी

धनबाद : राष्ट्रीय चेतना संघ द्वारा कोयलांचल ट्रेड फेयर सह हस्तशिल्प मेले के छठे दिन विशेष छुट के तहत खाड़ी के कुर्तो, जैकेट, बिना पानी वाले कूलर, राजस्थानी जुते, शिल्क साड़ी, लखनऊ चिकेन कुर्ती के स्टॉल पर भरी भीड़ देखी गयी.

पिकनिक टेबल हेल्थ केयर राजस्थानी हस्तशिल्प द्वारा बिनाई की गयी सामग्री आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले में वजन कम, डाईविटिज, थाईराइड, बिपि से छुटकारे के लिए मशीन में भी लोग रूचि ले रहे थे.

लेडिस शूट फेंसी टॉप टी शर्ट भागलपुरी साड़ी की खरीदी लोगो ने की. मेले को धर्मजीत चौधरी, नरेश केजरीवाल, अजित सिन्हा, मनोज साव, वैद्यनाथ महतो, संजय श्रीवास्तव, मनीष कुमार सफल बनाने में सक्रीय रहे

Web Title : HALF OF THE 6TH DAY OF HANDICRAFTS FAIR