मंत्री ने हस्त शिल्प मेला का आनंद उठाया

धनबाद : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने धनबाद दौरे के क्रम में जिला परिषद् मैदान में चल रहे हस्त शिल्प मेला का आनंद उठाया.

इस दौरान वे विभिन्न स्टॉलों में गए और बिक्री के लिए रखे गए वस्तुओं को देखा.

मंत्री ने इस मेला का सराहना करते हुए कहा कि छोटे उद्यमियों व दुकानदारों के लिए यह मेला उपयोगी है.

इस तरह का मेला लगने से छोटे उद्यमियों और दुकानदारों को एक प्लेटफॉर्म मिलता है, जहां वे सभी अपने उत्पादों को प्रस्तुत करते हैं.

मेला में एक जगह अलग—अलग उत्पाद मौजूद रहने से छोटे उद्यमी व दुकानदारों के कारीगरी की सराहना होती है तथा उत्पादों की बिक्री होने से उन सबको आर्थिक लाभ पहुंचता है.

मंत्री के साथ विधायक राज सिन्हा, विधायक संजीव सिंह व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा भी थे.

लोगों की भीड़ को देखते हुए मेला 2 जून तक बढ़ा दिया गया है.

Web Title : MINISTER VISITED HANDICRAFTS FAIR