धनबाद में पहली बार हुई जिला स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप

धनबाद : धनबाद में पहली बार जिला स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन यूनियन क्लब में किया गया. इसका आयोजन धनबाद जिला स्वीमिंग एसोसिएशन ने किया था.

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सौ बच्चे शामिल हुए.

प्रतिभागियों को चार ग्रुप में बांटा गया था.

स्वीमिंग प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई और बेस्ट स्ट्रोक इवेंट हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव सह झारखंड एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र तिवारी ने किया.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व एसपी राकेश बंसल थे.

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को दोनों अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल राज्य स्तरीय स्वीमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले आयुष राज ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया.

प्रतियोगिता का अगला चरण सात व आठ जून को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा, जो राज्यस्तरीय होगा.

धनबाद में जुनियर व सब जुनियर स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Web Title : FIRST TIME HELD DISTRICT SWIMMING CHAMPIONSHIP IN DHANBAD