अतुल डोकानिया बने यूनियन क्लब के सचिव

धनबाद : यूनियन क्लब धनबाद का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. अतुल डोकानिया लगातार दूसरी बार क्लब के सचिव चुने गए. उन्होंने सचिव पद के दावेदार मेजर डॉ चंदन को 107 वोटों से हराया. अतुल के पक्ष में 242 वोट पड़े जबकि मेजर डॉ. चंदन के पक्ष में 135 वोट पड़े. उपाध्यक्ष पद के लिए बिनोद कुमार सिन्हा संजीव राणा के बीच कांटे की टक्कर हुई.

बिनोद कुमार सिन्हा को 199 वोट मिले तो संजीव राणा के पक्ष में 162 वोट पड़े. पांच कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुए चुनाव में नौ सदस्यों की दावेदारी में विवेक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, डॉ दिनेश कुमार सिंह, चरण प्रीत सिंह और अनूप कथूरिया निर्वाचित घोषित किए.

इससे पूर्व यूनियन क्लब में गहमागहमी के बीच सुबह दस बजे से वोटिंग शुरू हुई. शाम पांच बजे तक चली वोटिंग में 444 वोटरों के मुकाबले कुल 368 वोटरों ने मतदान किया. इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चेतन गोयनका संयुक्त सचिव पद पर संतोष कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

Web Title : ATUL DOKANIA BECAME UNION CLUB SECRETARY