मोबाइल टॉवरों पर लगेंगे मास्ट लाइट

धनबाद : राजधानी रांची की तर्ज पर धनबाद के चौक चौराहे भी रोशन होंगे. चौक चौराहे पर लगे मोबाइल टॉवरों पर मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी. इसकी तैयारी धनबाद में भी शुरू हो गई है. मोबाइल टॉवरों पर लगने वाले मास्ट लाइट का मेनटनेंस भी कंपनी के जिम्मे होगा. चौक पर टॉवर के एवज में निगम शुल्क भी वसूल करेगा. हर टॉवर पर चार से पांच की संख्या में लाइटें लगाई जाएंगी. टॉवरों पर मास्ट लाइट लगाने का काम भारती इंफ्राटेक कंपनी करेगी.

कंपनी ने निगम प्रशासन से संपर्क कर कार्य योजना की जानकारी दी है. कंपनी प्रतिनिधि के अनुसार निगम की अनुमति से निगम क्षेत्र में कुछ नए चौक चौराहे पर मोबाइल टॉवर भी स्थापित किए जाएंगे. जिस पर मास्ट लाइट लगा कर चौक को रौशन किया जाएगा. लाइट का मेनटनेंस भी कंपनी के जिम्मे होगा.

Web Title : MAST LIGHT WILL INSTALL OVER MOBILE TOWERS