19 को कलियों का चमन’ फेम मेघना नायडू धनबाद में

धनबाद : यूनियन क्लब 19 नवंबर को हीरक जयंती मना रहा है. इस अवसर पर बालीवुड अभिनेत्री ‘कलियों का चमन’ फेम मेघना नायडू रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेंगी. यूनियन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब के सचिव अतुल कुमार डोकानिया ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 75 वर्ष पूरे के उपलक्ष्य में होने वाला समारोह देखने वाला होगा. मेघना के अलावा समरोह की शोभा बढ़ाने के लिए इंडियन आयडल थ्री की प्रतिभागी रहीं पिंकी पीकॉक, फरहद भिवंडीवाला शिरकत करेंगे.

इसके साथ डीजे कियारा भी धमाल मचाएंगी. कार्यक्रम की एंकरिंग प्रियंका देब चौधरी करेंगी. इस अवसर पर हॉट एंड कोल्ड क्रैकर शो का भी आयोजन होगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष चेतन गोयनका, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविप्रीत सिंह सलूजा और एग्जीक्यूटिव के सदस्य विशेष योगदान दे रहे हैं.

Web Title : KALIYO KA CHAMAN FAME MEGHNA NAIDU IN DHANBAD