16 नवम्बर को धनबाद को डॉक्टर करेंगे सत्याग्रह

धनबाद : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर जिले के डॉक्टर 16 नवंबर को पूरे देश के साथ धनबाद में भी सत्याग्रह करेंगे. धनबाद के डॉक्टर जिला मुख्यालय पर धरना देते हुए अपनी छह सूत्री मांग पूरी करने की आवाज उठाएंगे.

सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह, धनबाद के सचिव डॉ. सुशील कुमार और डॉ. मेजर चंदन ने प्रेस वार्ता में बताया कि डॉ. नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल में बदलाव, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने, कनज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में बदलाव, क्लिनिकल ईस्टैबलिशमेंट एक्ट में संशोधन समेत छह सूत्री मांग उठा रहे हैं.

डॉ. एके सिंह ने कहा कि विभिन्न कानूनों के कारण डॉक्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिपिकीय भूल के कारण डॉक्टरों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.

कनज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में भी डॉक्टरों की क्षमता देखे बगैर जुर्माना किया जा रहा है. सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टरों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इन सबके विरोध में डॉक्टर दो घंटे का सत्याग्रह करेंगे.

इस दौरान डॉक्टर जिले के सांसद और विधायकों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौपेंगे.

Web Title : NOVEMBER 16 WILL DHANBAD DOCTOR SATYAGRAH