चिकित्सक सरकार के खिलाफ करेंगे आन्दोलन

धनबाद : आईएमए अध्यक्ष डा. एके सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार चिकित्सको से बगैर पुछे नये -नये नियम लागू कर रही है. इससे न सिर्फ चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रहा है बल्कि चिकित्सक मानसिक प्रताड़ना के भी शिकार हो रहे है.

उन्होने कहा अगामी 18 तारीख को रांची में चिकित्सको की बैठक बुलाई गई है जिसमें राज्य भर के चिकित्सको को सरकार के खिलाफ गोलबंद किया जायेगा. प्रेस वार्ता में चिकित्सको ने राज्य सरकार को सीधे तौर पर आड़े हाथो लिया है.

डा. एके सिंह ने बताया कि राज्य भर के सरकार अस्पतालो में एवं पीएससी में चिकित्सको का घोर अभाव है इसके बाद भी सरकार अच्छा से अच्छा ईलाज चाहती है व्यवस्था में कमी होने से अच्छी चिकित्सा पाना मुश्किल ही नही नामुकिन है. सरकार की व्यव्स्था कागज और कलम पर ही सिमट कर रह गई है.

Web Title : DOCTOR MOVEMENT AGAINST THE GOVERNMENT WILL