जिला परिषद मैदान में सजी पटाखा दुकानें

धनबाद : दिपावली पर्व को चार चांद बनाने के लिए धनबाद में पटाखों की दुकान सजकर तैयार हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी आतीशाजी में लाखों रू. के पटाखे जलने की संभावना है. डीएवी मैदान एवं हीरापुर में जिला परिषद मैदान में सामूहिक रूप से पटाखा की दुकान लगायी गयी है.

आतिशबाजी का शौक रखने वालो के कदम पटाखा दुकानो की ओर बढ़ चले है. ग्राहको का रिक्षाने के लिए इस बार भी विभिन्न किस्मो में पटाखा बाजारो में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आकाश की ओर जाने के बाद कई रंगो में बिखरने वाले राकेट आन डिमांड है. फुल झड़ी , फुरफुरी , चटाई पटाखा आदि पटाखा ज्यादातर बच्चें पसंद कर रहे है. ब्रांडेड पटाखा के किमत भी इस बार आसमान छु रहे है.

Web Title : CRACKER SHOPS AT ZILA PARISHAD GROUND