स्वेदशी मेला का उद्घाटन सांसद ने किया

धनबाद: राष्ट्रीय चेतना संघ द्वारा जिला परिषद् मैदान में लगाये गये स्वदेशी मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथी सांसद पीएन सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. 

धनबाद के नवनिर्वाचित विधायक राज सिन्हा सहित भाजपा  जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा भी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल​ विहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी इस अवसर पर मनाया गया.

सांसद ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से ही भारत का स्वाभिमान जगेगा.

पोखरण परमाणु परीक्षण के दौरान विश्व के कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया, उस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने भारत वासियों से देश में उत्पादित स्वदेशी वस्तुएं प्रयोग करने का आह्वान किया था.

उनके इस आह्वान से देश में स्वदेशी की भावना जागृत हुई.

इस समय केन्द्र में स्वदेशी को प्रोत्साहित करनेवाली सरकार बैठी है.

प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया का नारा इसी तरह के स्वदेशी मेला के आयोजन व स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से होगा.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

देश की अर्थव्यवस्था स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन व प्रयोग से मजबूत होगी.

देश में स्वाभिमान की भावना को बढ़ाने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के समय चीन में बने लाईटों का प्रयोग न कर दीपक जलाने का आह्वान किया था.

जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा ने कहा कि देश में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने से भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाएगा.

महात्मा गांधी व दीन दयाल उपाध्याय ने भी स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया था.

मौके पर चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, मुकेश पांडेय, मेला संयोजक धर्मजीत चौधरी, अनिल सिन्हा, सुनील सांवरिया, प्रियरंजन आदि मौजूद थे. मेला में 100 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं, जिसमें बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, मसाले, फुट वियर, श्रृंगार सामग्री आदि वस्तुएं उपलब्ध है.

Web Title : MP INAGURATAED SWADESHI MELA AT ZILAPARISHAD GROUND