धनबाद जेल में कैदियों ने किया रक्तदान

धनबाद : पीएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से धनबाद मंडल कारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में कैदियों ने 100 यूनिट रक्तदान किया.

रक्तदान करने के लिए 125 कैदियों ने पंजीकरण कराया था.

शिविर का उद्घाटन सीएस एके सिन्हा व जेल अधीक्षक एससी झा ने फीता काटकर किया.

पहला रक्तदान कैदी राहुल कुमार पासवान ने किया.

इस अवसर पर पीएमसीएच के मेडिकल आॅिफसर केपी सिंह व जेलर मो. इजराइल मौजूद थे.

रक्तदान करनेवाले 302 के मामले में कैद एक कैदी वीरेन्द्र साव ने बताया कि खून की कमी से कईयों की मौत हो जाती है.

रक्तदान से अगर किसी की जान बच जाए तो यह बड़ा पुण्य है.

Web Title : BLOOD DONATION DONE BY PRISONERS OF DHANBAD JAIL