ठेकेदार ने इंजिनियर को ऑफिस में घुसकर पीटा, थाना में शिकायत

धनसार : गुरुवार को दो ठेकेदारों ने काम अपने नाम कराने के लिए बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में घुसकर क्षेत्रीय सिविल इंजीनियर मुरली प्रसाद को पीट दिया और जान मारने की धमकी दी.

कार्यालय के कर्मी, ठेकेदार संजय शर्मा, बीके सिंह व प्यून ने मौके पर पहुंच इंजीनियर की जान बचायी. इंजीनियर ने शिमलाबहाल के ठेकेदार सीताराम सिंह व झरिया के अखिलेश कुमार सिंह पर मारपीट कर जातिसूचक गाली देने, कार्यालय के टेबुल पर रखे कागजात को फाड़ने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए झरिया थाना में शिकायत की है.

इंजीनियर मुरली प्रसाद का कहना है कि साइट का निरीक्षण करने के बाद बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय विकास भवन में कार्य का रिपोर्ट बना रहे थे. तभी दोनों ठेकेदार कार्यालय कक्ष में घुसे और मारपीट करने लगे.

टेबुल पर रखे कागजात को भी फाड़ दिये. जीएम ने घटना को लेकर थाना में ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया. वंही ठेकेदार सीताराम ने इंजीनियर के आरोप को बेबुनियाद बताया. उसने कहा की काम रिजेक्ट होने पर वे इसका कारण जानने कार्यालय गए थे.

Web Title : THE CONTRACTOR ENGINEER OFFICE ENTERED BEATEN POLICE COMPLAINING