चुनाव जीतने पर वार्ड 28 का कायाकल्प करेंगे प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा

धनबाद : वार्ड नंबर 28 के ईमानदार, कर्मठ, जुझारू, संघर्षशील और शिक्षित प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा चुनाव जीतने पर अपनपे वार्ड का कायाकल्प करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस वार्ड के मल्लिक बस्ती में लाल कार्ड, पेयजल व स्कूल की समस्या आज भी है.

भीषण गरमी में इस बस्ती के लोग पानी के लिए तरश रहे हैं. बस्ती में स्कूल नहीं रहने से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं.

हाउसिंग कॉलोनी में पानी का पंप खराब अवस्था में है.

इसके खराब रहने से यहां के लोगों को दिक्कत तो है ही साथ ही राहगीर भी अपनी प्यास नहीं बुझा पाते.

सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव जीतने पर वे कॉलोनी की सड़कों व पार्कों का सौन्दर्यीकरण करेंगे.

सड़क पर डिवाइडर लगाकर बड़े—बुजुर्गों के बैठने के लिए बैंच लगवाएंगे.

सड़क के किनारे वृक्षारोपण कर इस कॉलोनी को हरा—भरा बनाएंगे.

कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की कमी को देखते हुए सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे.

बच्चों के खेलने के पार्क की कमी को देखते हुए पार्क बनवाएंगे.

वृद्धा पेंशन व लाल कार्ड जिन्हें नहीं है उन्हें दिलवाएंगे. इस वार्ड के मनोरम नगर व डीजीएमएस कॉलोनी में नाली और लाइट की कमी है.

एकाध नाली है भी तो वह जाम रहता है.

नाली की कमी के कारण बरसात में पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे लोग अपने घर से निकल नहीं पाते.

यही हॉल बिजली कॉलोनी की भी है. नाली नहीं रहने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिससे बीमारियां फैलती है.

इसके अलावा वे इस वार्ड के अंतर्गत आनेवाले बेकारबांध का भी वे सौन्दर्यीकरण कराएंगे.

बेकारबांध तालाब का सौन्दर्यीकरण कर इस जगह को धनबाद का बेहतर पब्लिक स्पॉट बनाया जा सकता है.

बेकारबांध तालाब के किनारे जॉगिंग ट्रेक, मेडिटेशन सेंटर, योग कक्ष का निर्माण कराएंगे.                                                

Web Title : ELECTION CAMPAIGN OF COUNCILLOR CANDIDATE RAJESH KUMAR SINHA