स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित

झरिया : गुजराती हिन्दी उच्च विद्यालय में सीएसची के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी . कार्यक्रम में डॉ. दिलीप कुमार ने वेक्टर बोर्न बीमारी, नेत्र रोग के बारे में बताया. साथ ही अंधविश्वास पर प्रकाश डाला.

डॉ. दिलीप ने डिजीज मच्छरों से होनेवाली छह तरह की बीमारी मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया, काला ज्वर के बारे में बताया तथा बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के बारे में जानकारी दी.

नेत्र रोग में आंखों की संरचना, कार्यप्रणाली, दृष्टि दोष, दृष्टि दोष के प्रकार, मोतिया बिन्द, रतौंधी रोग व इससे बचाव के बारे बताया गया.

Web Title : HEALTH AWARENESS PROGRAMS