पेंशनरों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मैथन : मैथन के श्रम कल्याण केन्द्र में डीवीसी पेंशनधारियों के लिए एच आर विभाग एवं इफको टीफको कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को एक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सकों द्वारा लगभग 50 से ज्यादा  पेंशनधाऱियों की जाँच की गई. जिसमें मुख्यतः मधुमेह, आँख, ब्लड प्रेशर एवं इसीजी की जाँच हुई.

डॉक्टरों में डॉ कष्णेंदु दे, डॉ. शेख साजिद अली डॉ. आशीष कुमार आदि शामिल थें. इस शिविर के लगने से बृद्ध पेंशेनरों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर डीवीसी के एस सी सिन्हा, अंजनी कुमार, मनोज कुमार, समीर कुमार आदि थें.

Web Title : HEALTH CAMP ORGANIZED FOR PENSIONERS