धनबाद मंडल कारा के निरीक्षण के लिए पहुंचे जेल एआईजी

धनबाद : झारखंड गृह कारा विभाग के एआईजी तुसार रंजन गुप्ता आज निरिक्षण के लिए धनबाद जेल पहुंचे. जेल के वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण जेल एआईजी द्वारा किया गया. निरिक्षण के बाद जेल की सभी व्यवस्थाओं से एआईजी संतुष्ट हुए.

इसके साथ ही धनबाद के जेल अधीक्षक द्वारा अधिवक्ता सूर्यप्रताप सिंह की क़ानूनी रूप से मदद करने का आरोप,धनबाद के ही एक अधिवक्ता द्वारा लगाया गया गया था. जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व जेल आईजी सुमन गुप्ता से की गयी थी. इस आरोप की भी जाँच कर, एआईजी अपनी रिपोर्ट आईजी को सौपेंगे.

Web Title : JAIL AIG REACHED DHANBAD FOR DIVISIONAL JAIL INSPECTION